Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSuccessful Meeting for Class 9 and 11 Entrance Exam at Navodaya Vidyalaya

नवोदय विदयालय में पार्श्व प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन पर चर्चा

कोलेबिरा में नवोदय विद्यालय में कक्षा नवम और ग्यारहवीं की पार्श्व प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा की आवश्यक दिशा-निर्देशों और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। कुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 2 Feb 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
नवोदय विदयालय में पार्श्व प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन पर चर्चा

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। नवोदय विदयालय में कक्षा नवम एवं ग्यारहवीं पार्श्व प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रशांत कुमार ने की। बैठक का उद्देश्य आगामी परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों और व्यवस्थाओं पर चर्चा करना था ताकि परीक्षा निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपन्न हो सके। बैठक में जेएनवीएसटी प्रभारी मनोज कुमार, पीजीटी ने परीक्षा से संबंधित सभी मुख्य बिंदुओं, नियमों और आवश्यक प्रक्रियाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने और उसे शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बताया गया कि परीक्षा के लिए कक्षा नवम में कुल 148 और कक्षा ग्यारहवीं में 44 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। परीक्षा 8 फरवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें