मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षणार्थियो को मिला प्रमाण पत्र
सिमडेगा में आरसेटी के बैनर तले मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। एलडीएम और निदेशक ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बैंक से लोन लेकर...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आरसेटी के बैनर तले मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को किया गया। कार्यालय परिसर में एलडीएम सन्निस अविजित मिेंज, निदेशक शीत बसंत खलखो ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने रोजगार को बढ़ाने की बात कही ताकि सभी प्रशिक्षणार्थी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। उन्होंने बैंक से लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरु करने की बात कही। साथ ही समय पर लोन की अदायगी करने की भी बात कही। मौके पर रुही डुंगडुंग, विनकस लकड़ा सहित आरसेटी के सभी कई उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।