छलांग परियोजना के तहत कई गांवों में हो रहा है खेल मेला
कोलेबिरा के कई गांवों में छलांग परियोजना के अंतर्गत 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक खेल मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में 6 से 14 वर्ष के बच्चों ने खेल गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने...
सिमडेगा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा के दर्जनों गांवों में छलांग परियोजना के तहत 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक खेल मेला का आयोजन किया जा रहा है। खेल मेला सोकोरला राजू टोली, पहाड़ टोली, छोटकाटोली, कुंदरुडेगा, शिवनाथपुर, श्री कॊंडकारा, पश्चिम कोलेबिरा, बेलाटोली, लरबा, जमटोली भंडारटोली, सरायपानी, सारंगापानी गांव में 12 समुदायों के बीच विंटर कैंप के माध्यम से किया जा रहा है। अल्मा मेटर व पार्टनर संस्था दानी स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम बुधवार को दो पाली में संपन्न हुई। जिसमें गांव के 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चे खले से संबंधित अनेक गतिविधियां किया। मौके पर बच्चों और अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के लिए कम्युनिटी प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र कंसारी, क्षेत्र समन्वयक रश्मि होरो, आशा टोपनो, दीपक दास, शशि भूषण साहू और समुदाय के 50 वॉलिंटियर सहयोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।