एमवीआई के नेतृत्व चला वाहन चेकिंग अभियान
डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर जलडेगा में परिवहन विभाग ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 45,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई और बिना...
जलडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह एवं एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग के द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को परिवहन विभाग के द्वारा एमवीआई प्रकाश रंजन के नेतृत्व में जलडेगा थाना में सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 45,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान सभी दुपहिया, चार पहिया एवं सवारी ऑटो के दस्तावेजों की जांच की गई। जिन वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए एवं जो चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते पकड़ा गया उनके ऊपर मोटरयान अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत जुर्माना किया गया। इस दौरान परिवहन विभाग के सिद्धार्थ राज,नितेश कुमार,जलडेगा थाना प्रभारी एवं सहस्त्र बल मौजूद रहे।
ऑटो के वाहन स्वामित्व भरें अपना बकाया रोड टैक्स:डीटीओ
डीटीओ संजय कुमार बाखला ने सभी व्यवसायिक वाहनों के स्वामित्वों से बकाया रोड टैक्स जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश दिया है। रोड टैक्स जमा नहीं करने पर कानून सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।