कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों को कराए बेहतर प्लेसमेंट: डीसी
सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सारथी योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी ली गई और स्थानीय प्लेसमेंट के अवसर बढ़ाने के लिए उद्योगों से आवश्यक...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजनाओ के तहत संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना की समीक्षा की गई। बैठक में डीसी ने जिले में चयनित एजेंसी के माध्यम दी जा रही प्रशिक्षण कार्यों की प्रखंडवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने स्थानीय प्लेसमेंट के अवसरों को बढ़ाने के लिए, उद्योगों से कार्यबल आवश्यकताओं और विशिष्ट कौशल आवश्यकताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही डीसी ने सभी युवक युवक्तियों का प्लेसमेंट रांची के कई बड़े कंपनियों में करने की बात कहीं। बैठक में कौशल विकास पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और बेहतर कार्यान्वयन के लिए रोडमैप तैयार करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु,एसी ज्ञानेन्द्र, श्रम अधीक्षक पुनित मिंज, जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, डीएओ मुनेंद्र दास आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।