गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी पर सुरक्षा व्यवस्था पर चौकस रहने का निर्देश
सिमडेगा में एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी हुई। इस गोष्ठी में थाना प्रभारियों को केस रिव्यू करने और गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी पर सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश दिया...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई। गोष्ठी के माध्यम से उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को केस रिव्यू करने के साथ गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी पर सुरक्षा व्यवस्था पर चौकस रहने का निर्देश दिया। एसपी ने अपराध गोष्ठी के दौरान लंबित केस के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ एसपी ने गणतंत्र दिवस के दौरान होने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी थाना प्रभारियों को कई निर्देश दिए। साथ ही शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए। इसके साथ आगामी त्योहार बसंत पंचमी के दौरान जिले का सौहार्द बनाए रखने के लिए भी सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसपी ने क्षेत्र में एलआरपी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीपीओ बैजु उरांव, डीएसपी रणवीर सिंह सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर के अलावा सभी थानेदार और ओपी प्रभारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।