Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाSimdega Election Results Counting Completed with Congratulatory Celebrations

सुबह के 6:20 बजे से ही मतगणना स्थल पहुंचने लगे थे चुनाव एजेंट

सिमडेगा कॉलेज में शनिवार को सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा का मतगणना सम्पन्न हुआ। सुबह 6:20 बजे से एजेंट मतगणना स्थल पहुंचने लगे। पहले राउंड का रिजल्ट 9:40 बजे आया। रात को भूषण बाड़ा को विजेता प्रमाण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 23 Nov 2024 11:20 PM
share Share

सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में शनिवार को सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा का मतगणना सम्पन्न हुआ। मतगणना को लेकर विभिन्न पार्टी से नियुक्त एजेंट शनिवार की सुबह 6:20 बजे से ही मतगणना स्थल पहुंचने लगे थे। प्रत्याशियों के आने का सिलसिला भी 7:30 से शुरू हो गया था। सुबह के आठ बजते बजते लगभग सभी प्रत्याशी और एजेंट घुस गए थे। पहले राउंड की गिनती का रिजल्ट 9:40 बजे तक आ गई थी। वहीं फाईनल रिजल्ट आते आते शाम हो गई। रात लगभग नौ बजे के आसपास सिमडेगा विस के विजेता प्रत्याशी भूषण बाउ़ा को प्रमाण पत्र मिला। इसके बाद दोनों विधायक विक्सल कोंगाड़ी और भूषण बाड़ा ने एक साथ मतगणना हॉल से बाहर निकले। दोनों के बाहर निकलते ही बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं की होड़ लग गई। इधर कांग्रेस की शानदार जीत के बाद जमकर नारेबाजी भी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें