Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाSimdega Election Dry Run for Counting Officials Conducted

निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्वक संपन्न कराएं मतगणना कार्य: डीसी

सिमडेगा में विस चुनाव के लिए मतगणना पदाधिकारियों और कर्मियों का ड्राइ रन आयोजित किया गया। अधिकारियों ने उन्हें मतगणना के कार्यों और दिशानिर्देशों से अवगत कराया। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 22 Nov 2024 11:30 PM
share Share

सिमडेगा, प्रतिनिधि। विस चुनाव के मतगणना के लिए चयनित मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों का शुक्रवार को ड्राइ रन का आयोजन किया गया। मौके पर अजय कुमार सिंह एवं एसपी सौरभ कुमार द्वारा मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों को ब्रीफिंग किया गया। डीसी ने नियुक्त मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों से अवगत कराते हुए मतगणना कार्य को निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्वक संपन्न कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर ही मतगणना कार्य संपन्न कराएं। मतों के गिनती की प्रक्रिया का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें। मतगणना के दौरान सभी अधिकारी सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अभिलंब वरीय पदाधिकारी को दें। मतगणना हॉल में प्रवेश और निकासी की सख्त निगरानी की जाएगी। कोई भी कर्मी को बार-बार बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आवश्यक दस्तावेज और रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करेंगे। सभी पदाधिकारियों एवं मतगणना कर्मियों को समन्वय बनाकर मतगणना कार्य को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएं। उन्‍होंने कहा कि सभी कर्मी गेट नंबर 2 से एंट्री करेंगे। कोई भी कर्मी गेट 01 में नहीं आएंगे। यहां से आपको घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतों की गणना पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। आपकी हर छोटी सी छोटी गतिविधि को नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। मौके पर डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, एसी सह आरओ ज्ञानेन्द्र, एसडीओ सह आरओ अनुराग लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, सीओ इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें