Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSimdega District Faces Ultrasound Service Crisis Amid Doctor Shortage

अल्ट्रासाउंड सुविधा विहीन हुआ सिमडेगा, रेफर बना एक मात्र विकल्प

सिमडेगा जिले में अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद है, जिससे लोगों को इलाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सदर अस्पताल में पिछले तीन माह से अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है और पूरे जिले में कहीं भी यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 21 Feb 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
अल्ट्रासाउंड सुविधा विहीन हुआ सिमडेगा, रेफर बना एक मात्र विकल्प

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा जिले में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। जिस कारण लोगों को इलाज के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की ओर से लोगों को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा देने की बात लिखी गई है। सदर अस्पताल में स्वास्थ्य से जुड़ी हर तरह की जांच मशीन भी लगी है। लेकिन डॉक्टर के अभाव के कारण सिमडेगा सदर अस्पताल में पिछले तीन माह से अल्ट्रासाउंड सुविधा बंद है। यही नहीं पूरे सिमडेगा में और कहीं भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा निजी स्तर पर भी नहीं है। आज के दौर में अल्ट्रासाउंड जैसी सेवा इलाज के दृष्टिकोण से कितनी जरूरी है इसे हर कोई जानता है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव तक बच्चे की स्थिति पता करने सहित पेट संबधी बीमारियों के जांच में अल्ट्रासाउंड एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। किसी बीमारी का डायग्नोसिस करना भी डॉक्टर के लिए दुश्वार हो गया है। नतीजन मरीजों को अल्ट्रासाउंड सुविधा के लिए रांची या राउरकेला जाना पड़ता है। जिससे मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

क्या कहते है चिकित्सक

इस मामले में पुछे जाने पर सदर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉक्टर सिलवंत एक्का ने कहा कि अस्पताल प्रशासन अल्ट्रासाउंड के लिए डॉक्टर की व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है, लेकिन सिमडेगा जैसे जिलों में कोई डॉक्टर आना नहीं चाहता है। जिसके कारण ये परेशानी हो रही है।

क्या कहते है मणिपाल के हेल्थ मैप मैनेजर

सदर अस्पताल में ओएमयू के तहत अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधा देने वाली मणिपाल हेल्थ मैप के मैनेजर सोनू कुमार ने तीन माह से चिकित्सक का अभाव बताया। उन्होंने बताया कि कंपनी डॉक्टर की तलाश में ही। जैसे ही अल्ट्रासाउंड के चिकित्सक मिल जाते है वैसे ही सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें