Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSimdega and Kolebira Assembly Election Counting Begins with Tight Security

मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के रहेंगे चाक चौबंद

डीसी एसपी ने की संयुक्त प्रेसवार्ता सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा और कोलेबिरा विस क्षेत्रों के मतगणना के लिए सिमडेगा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाय

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 22 Nov 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा और कोलेबिरा विस क्षेत्रों के मतगणना के लिए सिमडेगा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच अलग अलग हॉल में दोनों विस क्षेत्रों की मतगणना होगी। शुक्रवार की दोपहर सिमडेगा कॉलेज में डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ कुमार ने संयुक्त रुप से प्रेसवार्ता में मतगणना की तैयारियों की जानकारी को साझा किया। डीसी ने बताया कि सिमडेगा विस के 304 मतदान केंद्रों और कोलेबिरा के 270 मतदान केंद्रों का मतगणना होगा। मतगणना के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 टेबल ईवीएम के लिए लगाए गए हैं। वहीं डाक मतपत्र की गणना के लिए 06-06 टेबल एवं 01-01 टेबल ईटीपीबीएस के लिए लगाया गया है। सिमडेगा जिला के दोनों सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 158 कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमें ईवीएम गणना टेबल पर 34 गणना पर्यवेक्षक, 34 गणना सहायक एवं 34 माइक्रो ऑब्जर्वर का चयन किया गया है। वहीं डाक मतपत्र गणना टेबल पर 14 मतगणना पर्यवेक्षक, 28 गणना सहायक एवं 14 माइक्रो पर्यवेक्षक का किया चयन गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी मतदान कर्मियों को ब्रीफ कर दिया गया है। मतगणना सुबह 08 बजे प्रारंभ होगा। पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम की गणना होगी। डीसी ने बताए कि राजनीति दलों के प्रतिनिधि और अधिकारियों के समक्ष सुबह पांच बजे पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम का सील खोला जाएगा। इसके बाद सुबह सात बजे ईवीएम स्ट्रांग रूम का सील खोला जाएगा। डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार छह से आठ घंटे में मतगणना का रिजल्ट आ जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना कर्मियों का फाइनल रेंडेमाईजेशन ऑब्जर्वर के समक्ष हो गया है।

जगह जगह पुलिस बल की होगी तैनाती:एसपी

प्रेसवार्ता में एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के पोख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र और आस पास तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मतगणना के बाद किसी तरह का वायलेशन ना हो इसके लिए भी जगह जगह पुलिस बल तैनात रहेंगे। एसपी ने बताए कि मतगणना के दिन मतगणना केंद्र के आसपास आने के लिए अलग रूट मैप बनाया गया है। उन्होंने लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें