Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSignature Campaign for Railway Line and Bypass Road in Simdega

रेलवे लाईन और बाईपास सड़क के लिए तूफान क्लब ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

सिमडेगा में रविवार को महावीर चौक पर जिला मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ने और बाईपास रोड के निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 9 March 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे लाईन और बाईपास सड़क के लिए तूफान क्लब ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि जिला मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ने और बाईपास रोड के निर्माण की मांग को लेकर रविवार को शहर के महावीर चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। तूफान क्लब की ओर से शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने हस्ताक्षर करते हुए की। उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिले के विकास के लिए जिला मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ने की जरूरत है। सिमडेगा को रेलवे लाइन से जोड़ने पर कृषि और वन उत्पाद आधारित यहां की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही देश के अन्य भागों से रेलवे लाइन से सिमडेगा के जुड़ने से आवागमन की सुविधा के साथ और कई सकारात्मक बदलाव होंगे। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में जल्द से जल्द बाईपास रोड के निर्माण की भी जरूरत है। एनएच 143 पर रोजाना भारी वाहनों के आवागमन से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वहीं लगातार दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। तूफान क्लब के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिले को विकसित बनाने और जनसमस्याओं को दूर करने के लिए इन दोनों सुविधाओं की सख्त जरूरत है। काफी संख्या में लोगों ने बढ़- चढ़कर इस हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। वहीं रिंकू ने कहा कि यदि केंद्र और राज्य सरकार वास्तव में विकास का कोई उदाहरण प्रस्तुत करना चाहती है तो उनके लिए सिमडेगा से बेहतर विकल्प नहीं होगा और सिमडेगा के विकास के लिए इन दोनों क्षेत्रों में काम होना आवश्यक है। महावीर चौक पर देर शाम तक हस्ताक्षर अभियान के बोर्ड पर लोगों के द्वारा हस्ताक्षर करने का सिलसिला जारी रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।