Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsShort Circuit Causes Fire at Block Office Quick Response Averts Major Damage

प्रखंड कार्यालय के कंट्रोल पैनल में शार्ट सर्किट से लगी आग

शनिवार की सुबह प्रखंड कार्यालय परिसर में कंट्रोल पैनल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। प्रहरी ने तुरंत बीडीओ और थाना प्रभारी को सूचना दी। पुलिस और जवानों ने मिलकर आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 12 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड कार्यालय के कंट्रोल पैनल में शार्ट सर्किट से लगी आग

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कंट्रोल पैनल में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। कार्यालय में पदस्थापित प्रहरी ने तुरंत अगलगी के घटना की सूचना बीडीओ और थाना प्रभारी को दी। इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुमताज आलम पुलिस के जवानों को लेकर तुरंत प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे। जवानों के साथ मिलकर आग में पानी डालकर आग़ पर काबू पाने का प्रयास किया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर, घटना के बाद अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई थी, जिला मुख्यालय से अग्निशमन वाहन आने में लगभग आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया। तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। इधर अगलगी की घटना के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए हैं। बीडीओ ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है, साथ ही साथ शॉर्ट सर्किट के कारणों की भी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें