Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSchool Managers Promote Road Safety After Auto Accident in Ramgarh

बच्‍चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही न बरतें ऑटो चालक: फा प्रदीप

सिमडेगा के रामगढ़ में बच्चों को स्कूल ले जा रही ऑटो के दुर्घटना के बाद, संत अन्ना प्लस टू स्कूल के प्रबंधक ने ऑटो चालकों के साथ बैठक की। प्राचार्य फा प्रदीप और फा नीलम राकेश ने यातायात नियमों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 18 Jan 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on

सिमडेगा, प्रतिनिधि। रामगढ़ में बच्‍चों को स्‍कूल ले जा रही ऑटो के दुर्घटना होने के बाद संत अन्‍ना प्‍लस टू स्‍कूल सामटोली के स्‍कूल प्रबंधक ने सराहनीय पहल की है। शुक्रवार को हाई स्‍कूल के प्राचार्य फा प्रदीप और इंटर कॉलेज के प्राचार्य फा नीलम राकेश मिंज ने बच्‍चों को स्‍कूल पहुंचाने वाले सभी ऑटो चालकों के साथ बैठक की। मौके पर फा नीलम राकेश ने सभी ऑटो चालकों को यातायात नियमों की विस्‍तार से जानकारी दी। वहीं फा प्रदीप ने सभी ऑटो चालकों को क्षमता से अधिक बच्‍चों को नहीं बैठाने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि स्‍कूली बच्‍चों को बैठा कर ऑटो चलाते समय किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। हड़बड़ाहट में कभी भी तेज ग‍ति से ऑटो न चलाएं। उन्‍होंने कहा कि नशा का सेवन कर ऑटो चलाने से बचें। साथ ही समय समय पर ऑटो की रिपयरिंग करवाते रहें। फा प्रदीप ने कहा कि ऑटो में बैठे सभी बच्‍चे पुरी सुरक्षा के साथ यात्रा कर सके, इस बात का ख्‍याल रखें। इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। मौके पर ऑटो चालकों ने भी बच्‍चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही नहीं बरतने का अश्‍वासन दिया।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें