एसबीआई परिसर में नोट और सिक्का विनिमय मेला बाजार का आयोजन
सिमडेगा में एसबीआई शाखा ने भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर नोट और सिक्का विनिमय मेला आयोजित किया। इसका उदघाटन आरबीआई के प्रबंधक मोहित कुमार मीना ने किया। मेले का उद्देश्य लोगों को अच्छी गुणवत्ता के...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसबीआई की सिमडेगा शाखा ने भारतीय रिजर्व बैंक पटना के निर्देश पर नोट और सिक्का विनिमय मेला बाज़ार का आयोजन किया। मेला का उदघाटन आरबीआई पटना के प्रबंधक मोहित कुमार मीना ने किया। मीना ने बताया कि आरबीआई की स्वच्छ नोट नीति के तहत जनता को अच्छी गुणवत्ता के नोट और सिक्के उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गंदे नोटों को प्रचलन से हटाने के लिए बैंकों द्वारा खराब और कटे-फटे नोटों को बदलने के लिए सुविधा दी जाती है। मेले में आरबीआई के सहायक प्रबंधक प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एक रुपये और दो रुपये के सभी आकार के सिक्के वैध मुद्रा हैं और लेन-देन में बेझिझक स्वीकार किए जा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने पुराने और खराब नोटों को बदलने के लिए इस मेले में आएं। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक प्रीति बोदरा ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य मुद्रा विनिमय की सुविधा को बेहतर बनाना और अधिक से अधिक लोगों के बीच लाना है। उन्होंने कहा कि एसबीआई हमेशा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए काम करता है और इस मेले के माध्यम से लोगों को मुद्रा विनिमय की सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।