कम निबंधन होने पर डीसी ने जताई चिंता
सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। इसमें संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को दी जाने वाली योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, मातृत्व सहायता, और...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी ली गई। इनमें मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति योजना, मातृत्व प्रसूति योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना और निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना शामिल है। डीसी ने श्रमिकों के कम निबंधन होने पर चिंता व्यक्त करते हुए शत प्रतिशत प्रवासी मजदूरों का निबंधन कराने का निर्देश दिया। दुर्घटनाग्रस्त मजदूरों को मिलने वाले लाभ को यथाशीघ्र मुहैया कराने की बात कहीं। वहीं श्रम कानूनों, प्रावधानों के लाभ के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के लिए दिशा निर्देश दिया।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।