Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsRepublic Day Preparations Flag Hoisting Timings Set in Khetaitangar and Bolba

ठेठईटांगर व बोलबा में झंडोत्‍तोलन का समय निर्धारित

ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय में गणतंत्र दिवस के लिए बैठक हुई, जहां झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:50 बजे और प्रखंड मैदान में 10:15 बजे झंडोत्तोलन होगा। सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 17 Jan 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on

ठेठईटांगर/बोलबा, प्रतिनिधि। ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रमुख बिपिन पंकज मिंज की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक हुई। मौके पर प्रखंड के विभिन्‍न कार्याजलयों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:50 बजे और प्रखंड मैदान में 10:15 बजे झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर प्रखंड मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया। प्रखंड के नजदीकी स्कुलो के द्वारा परेड़, देशभक्ति गीत, देशभक्ति डांस और झांकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। साथ ही अच्छे प्रदर्शन करने वाले स्कुलो के प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया जाएगा। बीडीओ नूतन मिंज ने सभी को झंडोतोलन की सभी तैयारियां समय से करने को कहा। बैठक में उपप्रमुख जोर्जिना समद, एमओआईसी डॉ अभिषेक राज, थाना प्रभारी मुरताज आलम, मुमताज आलम, तहसीन आलम, शुशील प्रभात कुल्लू, आरती आदि उपस्थित थे। उधर बोलबा में प्रखंड सभागार में भी बीडीओ सुषमा आनंद की अगुवाई में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक हुई। मौके पर झंडोतोलन का समय निर्धारण किया गया। रामवि पकरबाहर में 8:10 बजे, एसएस उवि मे 8:20, प्रोजेक्ट उवि में 8:30, कस्तूरबा गांधी स्‍कूल में 8:40 बजे, सीएचसी में 8:50 बजे झंडोत्‍तोलन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें