झंडोत्तोलन कार्यक्रम की समय निर्धारित
कुरडेग में बीडीओ नैमन कुजूर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बैठक हुई। इसमें झंडोत्तोलन की समय सारणी निर्धारित की गई। झंडोत्तोलन सुबह 7:30 बजे से शुरू होकर विभिन्न स्थानों पर निर्धारित समय...
कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह एवं झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर बीडीओ नैमन कुजूर की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर सभी विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ झंडोत्तोलन की समय सारणी को लेकर विचार विमर्श किया गया और समय निर्धारित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 7:30 बजे कस्तुरबा विद्यालय में, 8 बजे सामाजिक वानिकी में, 8:15 में वन विभाग एवं मध्य वि घाघमुंडा में, 8:20 में सीएचसी एवं डाकघर में, 8:25 बजे तरूण संगम में, 8:30 में बीओआई एवं सभी पंचायत सचिवालय में, 8:45 बजे थाना में, 8:50 बजे प्लस टू हाई स्कूल एवं लघु सिंचाई विभाग में, 9:00 बजे पशु चिकित्सालय में, 9:05 बजे कॉ ऑपरिटिव बैंक में, 9:15 बजे प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एवं 9:30 बजे माइकल किन्डो स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जाएगा। बैठक में प्रमुख सरस्वती देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो, बीएओ श्यामकिशोर प्रसाद, डॉ पीके बारीक, पंसस नीलिमा खाखा, जेम्स कुजूर, देवनीश खलखो, नुसरत खातुन आदि उपस्थित थे।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।