स्मार्ट मीटर में मोबाइल नंबर पंजीकृत करने वालों की संख्या बढ़ी, 421 आवेदन आए
रांची विद्युत आपूर्ति अंचल में शुक्रवार को बिजली कैंप लगाया गया। 421 मामले आए, जिनमें से 406 का तुरंत निपटारा किया गया। स्मार्ट मीटर से संबंधित 29 मामले और बिजली बिल न मिलने के 120 मामले शामिल हैं।...
रांची, वरीय संवाददाता। रांची विद्युत आपूर्ति अंचल के सभी विद्युत प्रमंडलों में शुक्रवार को बिजली कैंप लगाया गया। इसमें स्मार्ट मीटर को लेकर मोबाइल नंबर पंजीकरण कराने वालों की संख्या ज्यादा आई। पूरे दिनभर 421 मामले आए और 406 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर 29 मामले और बिजली बिल नहीं मिलने के 120 मामले आए। इसके अलावा बिजली संबंधी अन्य शिकायतों को मिलाकर कुल 608 आवेदन हैं, इसमें 540 का निष्पादन किया गया और 68 मामले लंबित रहे। जिसका निपटारा एक सप्ताह में किया जाएगा। जेक्सन एप का साढ़े तीन हजार लोगों ने लिया लाभ
स्मार्ट मीटर की परेशानियों से मुक्ति के लिए जेक्सन एप के लांच होने के बाद करीब साढ़े तीन हजार लोगों ने इसका लाभ लिया है। दिसंबर माह में 1500 लोगों ने इस एप से बिल की जानकारी ली। निदेशक पार्वती कुमारी ने बताया कि इस एप में राशि फंसने की समस्या से निजात मिल गई है। बिजली बिल निर्धारित राशि से यदि उपभोक्ता पांच पैसा भी कम रिचार्ज करते हैं तो रिचार्ज फेल हो जाता है और 24 घंटे में रिचार्ज की राशि उपभोक्ता के खाते में चली जाती है। इस एप से एलपीजी गैस, पाइप्ड गैस, फास्टैग और अन्य बिल का भी भुगतान होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।