Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsProtest Against Non-Banking Companies in Kolebira Led by Jharkhand Navnirman Dal

नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

झारखंड नवनिर्माण दल और ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के बैनर तले कोलेबिरा में विरोध प्रदर्शन किया गया। सहारा इंडिया और अन्य ननबैंकिंग कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि सरकार गरीबों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 27 Aug 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के बैनर तले जुलूस प्रदर्शन किया गया। पुराना बाजारटांड़ से जिला सचिव शिवचंद मांझी के नेतृत्व में जुलूस में सहारा इंडिया सहित दर्जनों ननबैंकिंग कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदशर्न किया गया। मौके पर प्रभारी नील जस्टिन बेक ने कहा कि सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है। यही कारण है कि खून पसीने के विभिन्न ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे की भुगतान के लिए किसी तरह का कोई पहल सरकार नहीं कर रही है। लेकिन झारखंड नवनिर्माण दल चुप नहीं बैठेगी। ननबैंकिंग कंपनियों में पैसे जमा करने वाले हमारे गरीब, मजदूर, किसान और दुकानदारों के पैसे की भुगतान के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर मो मोइनुद्दीन अहमद, बजिंदर प्रधान, विनोद मुंडा, विज्ञानी सोरेंग, फिलमोन समद, बाबूलाल सिंह, देवनारायण सिंह, कामेश नायक, आनंदनी लुगून, बिमला देवी, तरसीला कुल्लू, सुमति डुंगडुंग, पूनिया किंडो, प्रभा के अलावे काफी संख्या में दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें