यज्ञ हवन की पूर्णाहुति और भंडारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न
बंगरु में नवनिर्मित सरना शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम गुरूवार को यज्ञ हवन की पूर्णाहुति और भंडारे के साथ संपन्न हुआ। रामरेखाबाबा उमाकांत...
सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
बंगरु में नवनिर्मित सरना शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम गुरूवार को यज्ञ हवन की पूर्णाहुति और भंडारे के साथ संपन्न हुआ। रामरेखाबाबा उमाकांत जी महाराज के सानिध्य में पांच दिनो तक चले धार्मिक कार्यक्रम में जलाधिवास, अन्नाधिवास, घृताधिवास, शैयाधिवास एवं फलाधिवास के साथ भगवान शंकर का पुजन किया गया। गुरूवार को यज्ञ हवन की पूर्णाहुति के साथ नगर भ्रमण किया गया और पुजन कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकडो श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। पुजन कार्यक्रम में यजमान की भूमिका राजु शर्मा, शिवचरण साहू, देवेन्द्र अग्रवाल, मनोज सिंह और राजेन्द्र गोप सह पत्निक निभाया वहीं पुरोहित की भूमिका धनंजय कौशिक और दिनेश कौशिक ने निभाया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे नरेश मित्तल, रवि गोयल सहित बंगरु गांव के सभी ग्रामीण का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।