सालों भर शहर के साहू मुहल्ले में जमा रहता है पानी
सिमडेगा के वार्ड 12 के साहू मुहल्ला में जल निकासी की कमी के कारण ग्रामीण साल भर जल जमाव का सामना कर रहे हैं। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।...
सिमडेगा, प्रतिनिधि शहर के वार्ड नम्बर 12 में बसे साहू मुहल्ला में जल निकासी के लिए बेहतर सुविधा नही होने का खामियाजा ग्रामीणों को सालों भर भुगतना पड़ता है। इस मुहल्ले में सालों भर पानी जमा रहता है। इस कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। जल जमाव की समस्या हमेशा बने रहने के कारण मलेरिया, डेंगू, फाईलेरिया जैसे मच्छर जनित एवं अन्य बिमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। जल निकासी के लिए बेहतर सुविधा नहीं रहने के कारण बारिश के मौसम में यह मुहल्ला तालाब में तब्दील हो जाता है। तेज बारिश होने से तो पुरे मुहल्ले में नदी की तरह पानी बहता है और घरों में पानी घुस जाता है। मुहल्ले में जल निकासी के लिए प्लानिंग के साथ नाली बनाने की जरुरत है। जो अबतक अधूरा पड़ा है। होल्डिंग टैक्स आदि देने के बावजुद शहर के कई हिस्से के लोग अब भी मुलभूत सुविधा से वंचित है। शहर के बेनेदिक कुजूर ने कहा कि जिस प्रकार नप और प्रशासन टैक्स एवं अन्य नियमों के अनुपालन के लिए कड़ाई करता है। उसी तरह सुविधा देने के लिए भी तत्पर रहना चाहिए। महिला सरीता देवी और उर्मिला देवी ने कहा कि प्रशासन और सरकार को जनता के परेशानी से मतलब नहीं है। पूर्व वार्ड पार्षद निशा देवी ने कहा कि साहू मुहल्ले मे जमीन की समस्या होने के कारण नाली नहीं बनने की बात कहते हुए बताया कि छोटी नाली और कलवर्ट बनाया गया है। जिससे बहुत हद तक पानी जमाव की शिकायत दुर हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।