प्रधानमंत्री मोदी ने एकलव्य विद्यालय की ऑनलाइन रखी आधारशिला
बानो में पीएम नरेंद्र मोदी ने एकलव्य विद्यालय की आधारशिला ऑनलाइन रखी। 28 करोड़ की लागत से बन रहे इस विद्यालय से जनजातीय बच्चों को उच्च शिक्षा मिलेगी। कार्यक्रम में डीडीसी संदीप कुमार, आईटीडीए निदेशक...
बानो, प्रतिनिधि। बानो में एकलव्य विद्यालय की आधारशिला पीएम नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन रखी। इस दौरान कार्यक्रम में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु और आईटीडीए निदेशक सरोज तिर्की उपस्थित थे। बताया गया कि 28 करोड़ के लागत से बन रहे एकलव्य विद्यालय की आधारशिला ऑनलाइन करने के बाद मौजूद डीडीसी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शीलापट का अनावरण किया। मौके पर लोगों ने ऑनलाइन स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का भाषण सुना। उन्होंने कहा कि आज इस पावन दिन में बिरसा मुंडा के धरती पर जनजातिय कल्याण योजना हेतू एकलव्य विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें जनजातीय बच्चे उच्च स्तर की शिक्षा पा सकेंगे। मौके पर जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, विधायक प्रतिनिधि शंकर सिंह, थाना प्रभारी विकास कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।