Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsPension Issues in Simdega Many Beneficiaries Struggling to Receive Payments

जिंदा को कर दिया मृत घोषित, बंद हो गया वृद्धा पेंशन

सिमडेगा में सर्वजन पेंशन योजना का लाभ सभी लाभुकों को नहीं मिल रहा है। कई लाभुक महीनों से पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। कुछ को मृत घोषित कर दिया गया है जबकि अन्य का केवाईसी न होने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 10 Jan 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में सर्वजन पेंशन योजना का लाभ सभी लाभुकों को नहीं मिल रहा है। कुछ लाभुको को तो समय पर पेंशन मिल रहा है। वहीं कुछ लाभुक पेंशन के लिए महीनो से कार्यालय का चक्कर काट रहे है। कहीं किसी वृद्ध को मृत घोषित करते हुए पेंशन बंद कर दिया गया है तो किसी का केवाईसी नहीं होने के कारण पेंशन बंद कर दिया गया है। अब बंद पेंशन को वापस चालू करवाने के लिए लाभुक महीनों से परेशान है। शुक्रवार को समाजिक सुरक्षा कार्यालय में पेंशन चालू करवाने पहुंची पाकरटांड़ प्रखंड की वृद्धा पुसाईन देवी ने बताया कि उसे वर्ष 2023 में ही मृत घोषित करते हुए पेंशन बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि एक साल से पेंशन चालू कराने के लिए चक्कर काट रही है लेकिन उसकी परेशानी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पुसाईन देवी की तरह ही बसंती होरो, हिरामती देवी और अनुखरण हेरेंज ने भी बताया कि वे लोग भी वृद्धा पेंशन चालू करवाने के लिए महीनो से परेशान है। इसी तरह प्रखंडो में भी कई वृद्ध पेंशन के लिए परेशान नजर आते है। इधर बताया गया कि जिले में वृद्धा पेंशन के लिए लगभग 68 हजार वृद्ध पंजीकृत है।

क्या कहते है अधिकारी

समाजिक सुरक्षा के प्रभारी अधिकारी दयानंद कार्जी ने बताया कि जिले में 20167 वृद्धों को केंद्र सरकार के माध्यम से पेंशन प्राप्त होती है। वहीं 47800 वृद्धों को राज्य सरकार के माध्यम से पेंशन प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा सितम्बर 2024 तक का पेंशन प्राप्त है जिसका भुगतान किया जा चुका है। वहीं राज्य सरकार के द्वारा प्रति माह पेंशन भु्गतान हो रहा है। उन्होंने कहा कि समय पर केवाईसी नहीं होने के कारण बैंको के द्वारा भुगतान में रोक लगा दी जाती है। उन्होंने सभी लाभुको से समय पर केवाईसी कराने की अपील की।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें