पहलगाम में हुई आतंकी हमले के विरोध में सिमडेगा बंद आज
सिमडेगा में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सभी धर्म, जाति, वर्गों में आक्रोश है। विश्व हिंदू परिषद और अन्य धार्मिक संगठनों ने शनिवार को बंद का आह्वान किया है। आवश्यक सेवाओं को मुक्त...

सिमडेगा, । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जिले के सभी धर्म, जाति, वर्गों में आक्रोश नजर आ रहा है। विश्व हिंदू परिषद एवं सभी धार्मिक संगठनों ने आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को सिमडेगा का बंद रखने का आह्वान किया है। बंद के दौरान आवश्यक सेवा को मुक्त रखने की बात कहर गई है। साथ ही बाकी अन्य सभी दुकानदारों, फुटपाथ दुकानदारो, बस संचालकों,ट्रक संचालकों, ऑटो संचालकों से सहयोग की अपील करते हुए आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ आवाज को बुलंद करने की अपील की गई है। जिले के सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों से भी देश में अमन शांति के लिए, आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट होकर बंद का समर्थन करने की अपील की गई है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।