सिमडेगा कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आज
सिमडेगा महाविद्यालय और पीरामल फाउंडेशन द्वारा 19 मार्च को सुबह 10:30 बजे ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा महाविद्यालय और पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। बताया गया कि 19 मार्च को सुबह 10:30 बजे से महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम होगा। प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद ने हुए बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातकोत्तर और स्नातक के विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि फैलोशिप के लाभ और चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को प्रति माह 24500 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि फेलोशिप युवाओं को करियर बनाने की दिशा में सुनहरा अवसर प्रदान करता है। प्राचार्य ने अधिकाधिक संख्या में छात्र छात्राओं को भाग लेने और इसका लाभ लेने की अपील की है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।