जिले में लगभग 30 हजार राशन कार्ड से संबंधित आवेदन है लंबित
सिमडेगा में नए राशन कार्ड ऑनलाइन बनाए जा रहे हैं। लगभग 30 हजार नए राशन कार्ड और सुधार के लिए आवेदन लंबित हैं। केवाईसी अपडेट न होने से कई आवेदन रुके हैं, जिससे लोग आयुष्मान और मईयां सम्मान योजना का लाभ...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में आपूर्ति शाखा के द्वारा ऑनलाईन माध्यम से नए राशन कार्ड बनाए जा रहे है। इसके अलावे राशन कार्ड में नए नाम भी जोडे जा रहे है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से ही सम्पन्न हो रही है। बताया गया कि लाभुक नए राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाईन आवेदन करते है जो सबसे पहले बीएसओ के लॉगिन में जाता है। बीएसओ के द्वारा पास किए जाने के बाद आवेदन डीएसओ के लॉगिन में आता है। डीएसओ के एप्रुप के बाद राशन कार्ड बन जाता है। बताया गया कि जिले में लगभग 30 हजार नए राशन कार्ड और राशन कार्ड में सुधार से संबंधित आवेदन लंबित है। लाभुकों का केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण कई आवेदन लंबित है। वहीं सफेद राशन कार्ड आदि में रिक्तियां नहीं होने के कारण भी नाम नहीं जोड़े जा रहे है। आवेदन लंबित रहने के कारण कई लोग आयुष्मान योजना, मईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है।
क्या कहती है अधिकारी
डीएसओ अर्पणा कुमारी ने बताया कि राशन कार्ड से संबंधित आवेदनो का त्वरित निष्पादन होता है। जिन आवेदनो में तकनीकी खामियां है वैसे ही आवेदन लंबित है। आवेदको को गलती की जानकारी देते हुए सुधार करने की जानकारी दी जा रही है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।