फ्लोरेंस नाईटेंगल की जीवन से लें प्रेरणा: अल्बिना बारला
मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग सप्ताह मनाया गया। मुख्य अतिथि अल्बिना बारला ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्राओं ने स्वागत गान और मंगलाचरण किया। अल्बिना बारला और पुष्पा सिस्टर ने...

बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग सप्ताह मनाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में अल्बिना बारला विशिष्ट अतिथि पुष्पा सिस्टर एवं निदेशक प्रहलाद मिश्रा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। जिसमें एएनएम एवं जीएनएम की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर एवं मंगलाचरण से शुरुआत कर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर किया गया। वहीं नर्सिंग दिवस के मौके पर अल्बिना बारला फ्लोरेंस नाइटेंगल की जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। पुष्पा सिस्टर ने छात्राओं को नर्सिंग दिवस की शुभकामना देते हुए फ्लोरेस नाईटेंगल की तरह सेवा भाव करने को कहा। संस्थान के सचिव ने भी छात्राओं को कहा कि नर्सिंग सेवा त्याग और प्रेम की सेवा है और सबों को शुभकामनाएं दी और छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने लक्ष्य पर निरंतर बढ़ाने की प्रेरणा दी।
प्राचार्या एरेन बेक ने नाईटेंगल की जीवन के बारे बताकर उनसे सीख लेने को कहा। निदेशक प्रहलाद मिश्रा ने सबों को नर्सिंग दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि सभी छात्राएं अपने सेवा और स्नेह के भाव से पीड़ितों की सेवा कर फ्लोरेंस नाईटेंगल और मदर टेरेसा की तरह अपना नाम रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन आरती कुमारी ने किया। कार्यक्रम में संस्थान की सचिव निभा मिश्रा सहित अन्य ट्यूटर एवं सभी छात्राएं उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।