एएनएम स्कूल की छात्राओं ने जल शुद्धीकरण संयंत्र केंद्र का किया भ्रमण
मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने जल शुद्धीकरण संयंत्र का भ्रमण किया। पंप हाउस के इंजीनियर ने छात्राओं को शुद्ध जल की उपयोगिता, दूषित जल के नुकसान और जल शुद्धीकरण की प्रक्रिया के बारे में...
बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने गुरुवार को जल शुद्धीकरण संयंत्र केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया। मौके पर पंप हाउस के इंजीनियर ने छात्राओं को शुद्ध जल की उपयोगिता, दूषित जल से नुकसान, वॉटर प्युरीफिकेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने फिल्टर किए गए जल शुद्धिकरण के टीडीएस के बारे में विस्तार से बताते हुए जल संचयन को लेकर भी छात्राओं को प्रेरित किया। वहीं संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने दूषित जल का शरीर में नुकसान तथा दूषित जल से वैक्टरिया जनित रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मौके पर प्रेमानंद उपाध्याय, मगदली खेस संस्थान की प्राचार्या एरेन बेक, रविकांत मिश्रा अल्बीना तोपनो वंदना धनवार अमृता वार्डन मटिल्डा तिर्की, बिनीता कुमारी एवं सभी छात्राएं उपस्थित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।