Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsNursing Students Celebrate Lamp Lighting and Capping Ceremony at Mother Teresa College

सेवा भाव से करें कार्य, मिलेगी सफलता: डॉ रामदेव

मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को नर्सिंग छात्राओं का लैंप लाइटिंग कैपिंग समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को सेवा भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि डॉ रामदेव पासवान ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 9 March 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
सेवा भाव से करें कार्य, मिलेगी सफलता: डॉ रामदेव

बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को नर्सिंग छात्राओं का लैंप लाइटिंग कैपिंग समारोह मनाया गया। संस्थान के नए प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राओं को उनके प्रशिक्षण के लिए निष्ठा पूर्ण कार्य के लिए शपथ दिलाने के लिए लैंप लाइटिंग कैपिंग समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीएस डॉ रामदेव पासवान और विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के उपसचिव महेंद्र कुमार उपस्थित थे। मौके पर कालेज की प्राचार्या एरेन बेक एवं निशि डुंगडुंग ने छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके बाद सीएस डॉ रामदेव पासवान ने अपने संबाोधन में छात्राओं को कैपिंग सेरेमनी की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सेवा भाव से कार्य करने को कहा। वहीं विशिष्ट अतिथि महेंद्र कुमार ने कहा कि नर्सिंग सेवा मानव सेवा का सच्चा धर्म माना जाता हैं। बीमार व असहाय लोगों के दु:खों पर मरहम लगाने का सौभाग्य नर्सिंग से जुड़े भाग्यशाली लोगों को मिला हैं। वहीं निदेशक ने छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है, हर एक पीड़ितों में ईश्वर मानकर उसकी सेवा करनी है। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन कोर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने किया। मौके पर सचिव निभा मिश्रा, अमन मिश्रा, डॉ मनोरंजन, डॉ अभिषेक रंजन, हलदर मिश्रा, विकास कुमार, अलबीना तोपनो सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें