Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsNursing College Honors Students and Celebrates Cultural Programs

ग्रामीण क्षेत्र में छात्राओं को नर्सिंग की शिक्षा उपलब्ध कराना बड़ी बात: विधायक

मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विधायक सुदीप गुड़िया ने छात्राओं नीलू कुमारी और सुजीता उरांव को सम्मानित किया। उन्होंने नर्सिंग शिक्षा के महत्व और छात्रों को रोजगार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 17 Jan 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on

बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ प्रह्लाद मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम में विधायक सुदीप गुड़िया ने बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्रा नीलू कुमारी और सुजीता उरांव को सम्मानित किया। मौके पर अपने संबोधन में विधायक सुदीप गुडिया ने संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्राओं को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में छात्राओं को नर्सिंग की शिक्षा उपलब्ध कराना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि संस्थान के माध्यम से कई युवितयों ने शिक्षा प्राप्त कर रोजगार भी प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि एएनएम का कार्य सिर्फ एक नौकरी नहीं बल्कि सेवा भी है। उन्होंने सभी छात्राओ से अच्छी पढ़ाई कर नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतर काम करने की बात कही। सरकार की ओर से जिले के छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने की बात भी उन्होंने कही। कार्यक्रम का संचालन कॉर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने किया। मौके पर निभा मिश्रा, प्राचार्या एरेन बेक, अंकिता मिश्रा, अल्बिना टोपनो, निशि डुंगडुंग, कविता कुमारी, नीलू कुमारी, तनु प्रिया साहू, अमृता, वंदना, माटिल्डा तिर्की सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें