जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है आलु का स्टॉक
सिमडेगा में आलू की कोई कमी नहीं है, जबकि बंगाल सरकार ने आलू की आपूर्ति में रोक लगाई है। मंगलवार को बाजार में आलू की अच्छी मात्रा उपलब्ध थी। पुराना आलू 30 रुपए प्रति किलो और नया आलू 50 रुपए प्रति किलो...
सिमडेगा, प्रतिनिधि। बंगाल सरकार के द्वारा आलू के आपूर्ति में रोक लगाने के बाद जिले में आलू की किसी तरह किल्लत नहीं है। मंगलवार को बाजार में काफी मात्रा में आलु उपलब्ध पाया गया। शनिवार को जहां बाजार में आलू 40 से 45 रुपए प्रति किलो बिका था। जबकि नया आलू 70 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा था। वहीं मंगलवार को पुराना आलु 30 रुपए प्रति किलो, जबकि नया आलु 50 रुपए प्रति किलो बिका। थोक विक्रेता भरत प्रसाद ने बताया कि बाजार में आलू का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाके से भी नया आलु बाजार में आना शुरु हो गया है। इस कारण भी आलु की किल्लत नहीं है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।