Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsNew Hopes Rise in Kolebira as Abua Government Takes Office for Fourth Time

नई सरकार से कोलेबिरा को अनुमंडल बनने की बढ़ी उम्‍मीद

कोलेबिरा विधानसभा में अबुआ सरकार के चौथे बार शपथ लेने से स्थानीय लोगों में नई उम्मीदें जग गई हैं। विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी के फिर से निर्वाचित होने से उम्मीदें और बढ़ गई हैं। क्षेत्र के किसान अनुमंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 30 Nov 2024 02:03 AM
share Share
Follow Us on

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। राज्‍य में चौथी बार अबुआ सरकार के शपथ लेते ही कोलेबिरा विधानसभा के लोगों में नई सरकार से उम्‍मीदें बढ़ गई है। खासकर विक्‍सल कोंगाड़ी के दुबारा विधायक निर्वाचित होने से उम्‍मीदें और भी ज्‍यादा बढ़ गई है। क्षेत्र के किसान कोलेबिरा को अनुमंडल बनने की आस लगाए बैठे हैं। वहीं जंगली हाथियों के आतंक से जूझ रहे ग्रामीणों को हाथी के आतंक से बचाने के लिए स्‍थायी समाधान कराने की भी उम्‍मीद है। युवाओं को क्षेत्र रोजगार के द्वारा खुलने की उम्‍मीद है। ताकि महानगरों की ओर पलायन न करना पड़े। इधर ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज एवं बीएड कॉलेज खुलने की भी आस लगाए बैठे हैं। शुक्रवार को कोलेबिरा विधानसभा की जनता से डिजिल संवाद कर उनकी उम्‍मीदें जानने का प्रयास किया गया।

क्‍या कहते हैं लोग

कोलेबिरा क्षेत्र आज भी पिछड़ेपन से जूझ रहा है। शिक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। नई सरकार से क्षेत्र की जनता शिक्षा व्‍यवस्‍था मजबूत होने की लगा रहे हैं। वहीं की बीएड कॉलेज खुलने की भी आस है।

गायत्री कुमारी, छात्रा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें