अब सी-वाई स्किन टेस्ट इंजेक्शन के जरिए होगी टीबी मरीज की पहचान
सिमडेगा जिले में टीबी रोग की पहचान अब सी-वाई स्किन टेस्ट इंजेक्शन के माध्यम से की जाएगी। शनिवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इससे टीबी ग्रसित मरीजों के परिजनों की समय...

सिमडेगा, अफजल इमाम जिले में टीबी रोग के संभावित व्यक्ति की अब सी-वाई स्किन टेस्ट इंलेक्शन के जरिए पहचान की जाएगी। शनिवार को सदर अस्पताल में इस संबंध में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर चिकित्सको सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी गई। वे लोग अब प्रखंड स्तर पर सीएचओ और एएनएम को प्रशिक्षण देगें। बताया गया कि टीबी रोग की पहचान माइ्रक्रोस्कोपी, ट्रुनेट, एक्स-रे और बलगम जांच के माध्यम से की जाती थी। बताया गया कि जो मरीज टीबी रोग से ग्रसित है। उनके घर के प्रत्येक सदस्यों की जांच की गई लेकिन उनमें टीबी रोग के लक्ष्ण नहीं पाए गए। वैसे घर के संदेहास्पद व्यक्तियों का जांच सी-वाई स्किन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इसका उपयोग कर टीबी ग्रासित मरीजो के परिजनों और नजदीकी रिश्तेदारों के टीबी ग्रसित होने के शुरुआती समय से ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिला यक्षमा पदाधिकारी डॉ आनंद खाखा ने बताया कि टीबी मरीजों के सम्पर्क में रहने वाले परिजनों और आसपास के सहयोगियों को भी टीबी ग्रसित होने की संभावना हो जाती है। इसलिए टीबी ग्रसित मरीजों के द्वारा उनके परिजनों के शरीर में भी टीबी के कीटाणु पहुंच जाते है। जिनकी पहचान संबंधित व्यक्ति को काफी देर में होती है। इसलिए टीबी ग्रसित मरीजों के परिजनों को भविष्य में टीबी ग्रसित होने की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सी-वाई स्किन टेस्ट इंजेक्शन सुविधा की शुरुआत की जा रही है। डॉ खाखा ने बताया कि जांच से यह स्पष्ट हो जाता है कि उनके शरीर में टीबी के वैक्टेरिया है या नहीं। उन्होंने बताया कि समय रहते उपचार कर टीबी रोग से बचा जा सकता है। बताया गया कि यह एडभांस टेस्ट है। इससे संभावित लोगों की पहचान हो सकती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिले को 149 वाएल इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है। जिसमें करीब 1500 व्यक्तियों की जांच की जा सकती है। बताया गया कि एक वाएल में दस व्यक्ति की जांच होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।