कोलेबिरा विस सीट से कांग्रेस के विक्सल कोंगाड़ी ने मारी हैट्रिक
कोलेबिरा विस से कांग्रेस के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। उन्होंने 2018 के उपचुनाव में पहली जीत हासिल की थी, इसके बाद 2019 और अब 2024 में भी जीत दर्ज की है। विक्सल ने...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कोलेबिरा विस से कांग्रेस के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। विक्सल कोंगाड़ी ने पहली बार 2018 में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद वर्ष 2019 के विस चुनाव में जीत हासिल की थी और पुन: 2024 में प्रचंड जीत हासिल कर हैट्रिक बनाई है। तीनों चुनाव में विक्सल कोंगाड़ी ने लगातार अपने जीत का अंतर बढ़ाया है। 2018 के उपचुनाव में विक्सल कोंगाड़ी ने भाजपा से 9665 वोट से जीत हासिल की थी। विक्सल को 40355 वोट प्राप्त हुए थे। इसके बाद वर्ष 2019 के विस चुनाव में विक्सल कोंगाड़ी ने 12338 वोट से जीत हासिल की थी। इस चुनाव में विक्सल को 48350 वोट प्राप्त हुए थे। वर्ष 2024 के चुनाव में विक्सल कोंगाड़ी ने रिकॉड 75376 वोट प्राप्त करते हुए भाजपा को 37031 मतो से शिकस्त देते हुए रिकॉड कायम किया।
चर्च में विनती प्रार्थना कर विक्सल ने शुरु की अपनी तीसरी पारी
कोलेबिरा विस से हैट्रिक जीत हासिल करने के बाद नमन विक्सल कोंगाड़ी रविवार की सुबह खूंटीटोली गिरजाघर पहुंचे। यहां बिशप मोरेल बिलुंग की अगुवाई में विधायक कोंगाड़ी ने परमेश्वर को धन्यवाद देते हुए विनती प्रार्थना की। विनती के बाद बिशप ने भी विधायक को आशीष देते हुए प्रभु यीशु का सुसमाचार सुनाया। विनती प्रार्थना के बाद विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी रांची में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए रांची रवाना हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।