Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsMonthly Crime Meeting in Simdega SP Reviews Cases and Crime Control Strategies

सर्पदंश के प्रति करें लोगों को जागरूक, ओझागुणी पर करें कार्रवाई: एसपी

सिमडेगा में सोमवार को एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में सभी थाना मामलों की समीक्षा की गई। एसपी ने अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था, और अनुसंधान प्रणाली को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 12 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
सर्पदंश के प्रति करें लोगों को जागरूक, ओझागुणी पर करें कार्रवाई: एसपी

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिले के सभी थाना में दर्ज मामलो के निष्पादन की समीक्षा की गई। एसपी ने उपस्थित थाना प्रभारियों, ओपी प्रभारियों एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अनुसंधान प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने जेल से छूटे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार नजर रखने की बात कही। थाना प्रभारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और आम जनता के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही।

बैठक में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने, गश्ती को नियमित करने और सूचना तंत्र को मजबूत करने की दिशा में भी जरूरी निर्देश दिए गए। जिले में सर्प दंश के मामले में ओझा गुणी के चक्कर में जान गवाने के मामले पर भी एसपी ने चिंता व्यक्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में लोगों को सर्प दंश के प्रति जागरुक करते हुए सर्प दंश की घटना होने पर तुरंत अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। एसपी ने ओझा गुणी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की भी बात कही। बैठक में एसडीपीओ बैजु उरांव, डीएसपी रणवीर सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें