वार्षिक लक्ष्य से अधिक हो रहे पत्थर खनन पर रोक लगाएं: विक्सल कोंगाड़ी
विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने विधानसभा में पत्थर लीज धारकों द्वारा वार्षिक उत्पादन से अधिक खनन और आदिवासी जमीन पर गैर आदिवासियों के कब्जे का मामला उठाया। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की और सरकार से...

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में पत्थर लीज धारकों द्वारा वार्षिक उत्पादन से अधिक खनन किए जाने का मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि जिले में अनुज्ञप्ति प्राप्त पत्थर लीज धारक वार्षिक उत्पादन से अधिक खनन एवं क्रेशर धारकों द्वारा अधिक उत्पादन कर ढुलाई किया जाता है। जिससे बड़े पैमाने पर सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है। इसमें बड़े पैमाने पर मिली भगत से काम को सम्पादित किया जा रहा है। विधायक ने उच्च स्तरीय जांच कमिटी बनाकर चांज कराने एवं अवैध खनन करने में संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। आदिवासी जमीन पर गैर आदिवासियों द्वारा कब्जा किए जाने का उठाया मामला
इधर विधायक ने भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री से गैर अनुसूचित जनजाति के द्वारा आदिवासियों के जमीन पर कब्जा कर मकान आदि निर्माण किए जाने के संबंध में जानकारी मांगी है। उन्होंने जानकारी मांगते हुए कहा कि अजजा के जमीन पर अवैध रुप से कब्ला कर आदिवासियों का हक मारा जा रहा है। इससे इन आदिवासियों का अस्तित्व ख़तरे में है। सरकार द्वारा जवाब दिया गया कि यह मामला पूर्वी सिंहभूम में पाया गया है। जिसके लिए वहां के डीसी को कानून सम्मत कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।