विधायक ने शुरु की कराटोंगरी गांव में मुलभूत सुविधा बहाल कराने की पहल
कोलेबिरा प्रखंड के शाहपुर पंचायत स्थित कराटोंगरी गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी के बारे में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बीडीओ को गांव का सर्वे कराने और समस्याओं के...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कोलेबिरा प्रखंड के शाहपुर पंचायत स्थित कराटोंगरी की बदहाली की खबर पर कोलेबिरा विधायक ने संज्ञान लिया है। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि अखबार के माध्यम से कराटोंगरी गांव में बुनियादी सुविधाएं नहीं होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि वे बीडीओ को गांव का सर्वे कराकर गांव में मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश देगें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की हर एक समस्या के समाधान के लिए वे हमेशा तैयार है जनता खुलकर समस्या बताए सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। विदित है कि हिंदुस्तान ने 23 मार्च के अंक में बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है शाहपुर पंचायत का कराटोंगरी गांव शीर्षक से डिजिटल संवाद प्रकाशित किया था। जिसमें गांव के लोगों ने अपनी समस्या रखी थी।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।