Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsMiss mummy but my passion is to play

मम्मी की याद आती है लेकिन खेलना मेरा जुनून है

जम्मू एंड कशमीर टीम में सबसे छोटी उम्र की मानसी, अनमोल और सोनाली है। तीनो बच्चियां क्लास आठ में पढती है। मानसी ने मासुमियत भरे अंदाज में कहा कि वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 11 March 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on

सिमडेगा जिला प्रतिनिधि

जम्मू एंड कशमीर टीम में सबसे छोटी उम्र की मानसी, अनमोल और सोनाली है। तीनो बच्चियां क्लास आठ में पढती है। मानसी ने मासुमियत भरे अंदाज में कहा कि वे लोग पहला मैच हार गए है लेकिन हौसला नहीं हारा है। मानसी ने कहा कि यहां मम्मी की बहुत याद आती है। लेकिन खेलना उनका जुनून है। जम्मू एंड कशमीर के खिलाडियो नेकहा कि उन्होने सिमडेगा का नाम नहीं सुना था केवल झारखंड में रांची का नाम सुना था।

गर्मी से परेशान जम्मू कशमीर के खिलाडियो को भा रहा है जिले का सलाद

ठंडे मौसम वाले प्रदेश जम्मू एंड कशमीर से आई हॉकी खिलाडी जिले में पड रही गर्मी से परेशान दिखी। खिलाडियो ने कहा कि गर्मी काफी है। भोजन के संबंध में उन्होने कहा कि यहां के भोजन और जम्मू के भोजन के स्वाद मे अंतर है। लेकिन खाना टेस्टी है। खिलाडियो ने कहा कि उन्हें सलाद काफी पसंद आ रहा है। खिलाडियो ने मस्ती लेते हुए कहा कि उन्हें चीकन काफी अच्छा लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें