मनरेगा मजदूरों का समय पर हो मजदूरी भुगतान:विक्सल
कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सदन में मनरेगा मजदूरों की दो महीने से लंबित मजदूरी का मुद्दा उठाया, जिससे भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने समय पर मजदूरी भुगतान की मांग की। साथ...

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने मंगलवार को सदन में मनरेगा मजदूरों और कोलेबिरा में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज को शुरु करने का मामला उठाया। विधायक ने सदन में कहा कि जिले के मनरेगा मजदूरों को पिछले दो माह से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है जिसके कारण मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। विधायक ने सदन के माध्यम से मजदूरो का समय पर मजदूरी भुगतान करने की मांग की। विधायक ने कहा कि समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण ही पलायन की स्थिति उत्पन्न हो रही है। और पलायन होने से जिले के आदिवासी भाई बहनो का शोषण होता है। इधर विधायक ने कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय में नव निर्मित डिग्री कॉलेज को जल्द शुरु करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 से कॉलेज का संचालन शुरु हो जाने से छात्रों को काफी लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।