Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsMeeting with Newly Appointed Training Officers at ITI College Simdega

नव पदस्‍थापित प्रशिक्षकों को नियोजन पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश

सिमडेगा के आईटीआई कॉलेज में नव पदस्‍थापित प्रशिक्षण अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा ने सभी अधिकारियों का स्‍वागत किया और उन्‍हें ईमानदारी से कर्तव्‍य निर्वहन करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 8 Jan 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
नव पदस्‍थापित प्रशिक्षकों को नियोजन पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश

सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा ने आईटीआई कॉलेज सिमडेगा में नव पदस्‍थापित प्रशिक्षण अधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर आशा मैक्सिमा लकड़ा ने सभी नव पदस्‍थापित प्रशिक्षण अधिकारियों का स्‍वागत किया। साथ ही सभी प्रशिक्षण अधिकारियों को अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि प्रशिक्षण अधिकारियों के पदस्‍थापन से आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों का पठन पाठन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। सभी प्रशिक्षण अधिकारी छात्रों को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा देकर उन्‍हें हुनमंद बनाएं। ताकि पढ़ाई समाप्‍त होते ही यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को विभिन्‍न क्षेत्रों में नौकरी मिल सके। मौके पर आईटीआई कॉलेज सिमडेगा के प्राचार्य सह मुख्‍य प्रशिक्षण अधिकारी नवीन निश्‍चल पासवान, आईटीआई कॉलेज बानो के प्राचार्य सह मुख्‍य प्रशिक्षण अधिकारी यदुनाथ टूडू, मुख्‍य प्रशिक्षण अधिकारी नवीन निश्‍चल पासवान, यदुनाथ टुडू, प्रशिक्षण अधिकारी सुनील लुगून, गोपाल प्रधान, मुख्‍य प्रशिक्षण अधिकारी जुनूल तोपनो, प्रशिक्षण अधिकारी प्रफुल टेटे, अनिल कुमार सिंह, रवि कुमार, आनंद कुमार, निर्मल कुजूर, सिद्धार्थ नाग, प्रशांत कुमार नायक, चंद्रदीप तिग्‍गा, दुर्गाचरण साहू, बलराम, शिशिर प्रताप कुजूर, दाउद संगा, ज्ञान प्रकाश हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें