Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsLegal Services Authority Provides Relief with Cold Water Camps in Simdega

प्राधिकार के द्वारा शिविर लगाकर लोगों को पिलाया गया पानी

सिमडेगा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने गर्मी से राहत देने के लिए राहगीरों को ठंडा पानी और ओआरएस प्रदान किया। सचिव मरियम हेमरोम के नेतृत्व में महावीर चौक पर शिविर लगाया गया। इस प्रयास की स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 25 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
प्राधिकार के द्वारा शिविर लगाकर लोगों को पिलाया गया पानी

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने राहगीरों को शिविर लगाकर ठंडा पानी पिलाते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम के नेतृत्व में गुरुवार को कर्मियों ने शहर के महावीर चौक में राहगीरों को ठंडा पानी, ओआरएस पिलाया गया। मौके पर सचिव मरियम हेमरोम ने आने जाने वाले लोगों को पानी पिलाकर गर्मी से राहत प्रदान करने की कोशिश की। सचिव ने कहा कि हिट वेब के कारण गर्मी से लोग परेशान हैं। शहर आने वाले लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। इस मौके पर प्राधिकार द्वारा शहर के हृदयस्थली महावीर चौक में शिविर लगाकर लोगों के बीच पानी, ओआरएस आदि का वितरण कर लोगों को राहत देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राधिकार द्वारा महावीर चौक में घड़ा आदि की व्यवस्था की जाएगी जहां शीतल पेय उपलब्ध रहेगा। आने जाने वाले राहगीर पानी पीकर अपनी प्यास बुझा पाएंगे। मौके पर असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल ने भी राहगीरों के प्यास बुझाने की कोशिश की। प्राधिकार के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं। सचिव ने कहा कि प्राधिकार अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। उल्लेखनीय है कि बढ़ती गर्मी में लोगों की मदद के लिए न्याय प्रशासन आगे आया है। न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा शिविर लगाकर लोगों के प्यास बुझाने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें