जागरुकता रैली के माध्यम से हुई प्रखंडो में टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत
कोलेबिरा, कुरडेग, हिटी सीएचसी में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई। डॉ केके शर्मा ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सहियाओं ने घर-घर जाकर टीबी खोज अभियान की शुरुआत की।...
कोलेबिरा, कुरडेग, हिटी सीएचसी में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ प्रभात फेरी के द्वारा किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके शर्मा के द्वारा हरि झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया गया। इस अभियान के दौरान सहियाओ के द्वारा घर -घर जाकर टीबी खोज अभियान की शुरुआत की गई यह 100 दिनों तक चलेगा। प्रभात फेरी में डॉ अभिषेक तिग्गा, डॉ जुही विनिता वेक, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जॉन पॉल बा, बिलास कुमार साहू आदि उपस्थित थे। इधर कुरडेग संवाददाता के अनुसार 100 दिनी टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख सरस्वती कच्छप और एमओआईसी दिलीप कुमार ने संयुक्त रुप से किया। उन्होंने टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को जागरुक होकर क्षेत्र में व्यापक रुप से प्रचार प्रसार करने की बात कही। मौके पर डॉ पीके बारिक, डॉ अभिनव विहान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।