Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsKovid vaccine taken in eight person typical Itangar in Odisha

ओडिशा के आठ व्याक्ति ठेठईटांगर में आकर लिया कोविड की टीका

रेफरल अस्‍पताल में शुक्रवार को ओडि़शा के आठ लोगों ने आकर कोविड का वैक्‍सीन लिया। बंडामुंडा राउरकेला से वैक्‍सीन लेने आए किरण लाल ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 14 May 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on

ठेठईटांगर प्रतिनिधि

रेफरल अस्‍पताल में शुक्रवार को ओडि़शा के आठ लोगों ने आकर कोविड का वैक्‍सीन लिया। बंडामुंडा राउरकेला से वैक्‍सीन लेने आए किरण लाल ने बताया कि राउरकेला में 25 तारिख तक सभी सेंटर में रजिस्ट्रेशन फूल हो चुका था। ठेठईटांगर में जगह दिखाने पर रजिस्ट्रेशन कर दिया और सुबह 10 बजे मोटरसाइकिल से रेफ़रल ठेठईटांगर पहुंच गया। उसे दापेहर में वैक्सीन मिला। वैक्सीन मिलने पर वह काफी खुश था। वहीं राजगांगपुर के एक ही परिवार के सात सदस्‍य भी कोविड वैक्‍सीन लेने ठेठईटांगर पहुंचे थे। उन्‍होंने बताया कि राजगांगपुर और आस पास वैक्सीन खत्म हो गई है। रेफ़रल अस्पताल में वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए रजिस्ट्रेशन किया। यहां आसानी से सभी सदस्‍यों को वैक्सीन लगा। जिसके बाद उन्‍होंने हर्ष व्‍यक्‍त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें