Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाKartik Purnima Mela Attracts Over 100 000 Devotees in Simdega

यज्ञ हवन की पूर्णाहुति के साथ रामरेखा मेला संपन्न

श्रीरामरेखा घाम में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला शनिवार को हवन-पूजन और भंडारा महाप्रसाद के साथ संपन्न हुआ। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कुंड में स्नान किया और ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा के समाधि स्थल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 16 Nov 2024 11:18 PM
share Share

सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि। श्रीरामरेखा घाम में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला शनिवार को हवन-पूजन, विसर्जन और भंडारा महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। मेला में छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्‍यप्रदेश और बिहार के करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंड में स्‍नान कर गुफा में पूजा- अर्चना कर ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा के समाधि स्थल में मत्था टेका। मेला के उपलक्ष्य में रामरेखाधाम विकास समिति के तत्वावधान में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्त्तन, सत्संग प्रवचन, धार्मिक चल-चित्र प्रदर्शन, नागपुरी गीत संगीत का भी आयोजन किया गया। मेला में देश के विभिन्‍न इलाको से साधु और संत भी रामरेखा पहुंचे। साथ ही अपने प्रवचनो से लोगों को मानव कल्‍याण के लिए प्रेरित किया। आयोजन को सफल बनाने में मंहत अखंड दास जी महराज समेत समिति के सभी पदधारी, सदस्यों का योगदान रहा। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शनिवार की सुबह मंदिर का पट खुलते ही धाम परिसर में भक्‍तों की भारी भीड़ उमड़ी। पुरा पहाड़ भक्‍तों से भरा पड़ा था। पांव रखने की जगह भी मुशिकल से मिल रही थी। मेले में गीत-नृत्य की धूम रही। पारम्परिक वाद्ययंत्र मांदर की बिक्री जमकर हुई। श्रद्वालुओं ने धनुष कुंड में स्नान कर पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें