Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsJustice Anubha Rawat Chaudhary Inspects Juvenile Home and Jail Facilities in Simdega

बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास को करें विकसित: जस्टिस

न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी ने शनिवार को सिमडेगा का दौरा किया। उन्होंने बाल सुधार गृह का निरीक्षण करते हुए बच्चों की विधि व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मंडल कारा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 26 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास को करें विकसित: जस्टिस

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी एक दिनी दौरे पर शनिवार को सिमडेगा पहुंची। परिसदन में पीडीजे, डीसी, एसपी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद न्यायमुर्ति ने बाल सुधार गृह का निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने वहां की विधि व्यवस्था का जायजा लिया। बाल संप्रेक्षण गृह में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों संग बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहने हेतू कई बातें बच्चों को बतलाने का की बात कहीं। उन्होंने अभी हाल में बाल सुधार गृह के एक बच्चे की मौत मामले में जानकारी ली। उन्होंने बाल सुधार गृह के बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास को बेहतर तरीके डेवलप करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाल सुधार गृह के बच्चों के रहने, खाने, खेलने और पढ़ने की सुविधाओं का जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद जस्टिस मंडलकारा पहुंची। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से वहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने जेल की सुरक्षा सहित बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने मंडल कारा में किचन, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, अस्पताल वार्ड सहित विडियो कॉन्फ्रेंस रूम एवं पुस्तकालय का भी निरीक्षण कर जायज लिया। उन्होंने अस्पताल वार्ड निरीक्षण के क्रम कैदियों को मिलने वाली चिकित्सक सुविधाओं की जानकारी ली। तथा महिला अस्पताल वार्ड भी बनाने का निर्देश दिया। मौके पर न्यायमुर्ति ने न्यायालय परिसर में बने उद्यान -सह- ओपन जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने उद्यान में लगाए फलदार वृक्ष का निरीक्षण भी किया। ओपन जिम को देख जिला प्रशासन से और भी स्थानों में ओपन जिम का अधिष्ठापन कराने की बात कहीं। मौके पर पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा, डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार, एडीजे नरंजन सिंह सहित कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें