दो सितम्बर को पेट्रोल पंप खुले रहेगें
झारखंड के पेट्रोल पंप दो सितंबर को खुले रहेंगे। सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। पेट्रोलियम डीलर्स वैट दर घटाने और डीलर मार्जिन बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड के पेट्रोल पंप दो सितंबर को खुले रहेंगे। संघ के डी अग्रवाल ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद स्थगित आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। उललेखनीय है कि डीलर मार्जिन बढ़ाने और वैट दर घटाने संबंधी अन्य मांगो को लेकर पेट्रोल पंप संचालक और कर्मियों ने 25 अगस्त से आंदोलन शुरु की थी। अभियान के पहले दिन पंप कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। पेट्रोलियम डीलर्स की मांग है कि 22 प्रतिशत वैट को घटाकर 17 प्रतिशत किया जाए। इसके अलावा डीलर्स मार्जिन में इजाफा, प्रदुषण जांच केंद्र की अनिवार्यता से मुक्ति आदि की मांग की गई थी। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।