सिमडेगा के 678 टोले में जल्द पहुंचाएं बिजली: विधायक
सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा सत्र के दौरान विद्युत विहिन गांव टोले में बिजली बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन सिमडेगा के 678...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने विद्युत विहिन गांव टोले में जल्द से बिजली बहाल कराने की मांग विधानसभा सत्र के माध्यम से सरकार से की है। विधायक ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में सरकार से मांग करते हुए कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। लेकिन सिमडेगा के कुल 678 टोले एवं पालकोट प्रखंड के कुल 31 टोले में आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। बिजली नहीं रहने के कारण इस टोले के लोग ढि़बरी युग मे जीने को विवश हैं। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान ने 26 फरवरी के अंक में विद्युत 678 टोले की समस्याओं को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया था। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।