Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsJharkhand Demonstration for Non-Banking Company Victims Demand for Repayment

ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के द्वारा जुलुस प्रदर्शन का आयोजन

बांसजोर में झारखंड नवनिर्माण दल और ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच ने जुलूस निकाला। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सहारा इंडिया समेत सभी ननबैंकिंग में जमा पैसे के भुगतान की मांग की गई। मनरेगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 20 Feb 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के द्वारा जुलुस प्रदर्शन का आयोजन

बांसजोर, प्रतिनिधि। झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के द्वारा बुधवार को जुलुस निकाला गया। प्रखंड के गिनीकेरा जयपाल बगीचा से दल के जिला प्रभारी शिवचंद मांझी के नेतृत्व में जुलूस प्रदर्शन आयोजित कर मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सहारा इंडिया सहित सभी ननबैंकिंग में लोगों के जमा मेहनत के पैसे को सूद समेत भुगतान कराने की मांग की गई। कार्यक्रम में मनरेगा मजदूर यूनियन के केंद्रीय प्रभारी नील जस्टिन बेक ने कहा की सभी ननबैंकिंग में जमा पैसे की भुगतान नहीं कर केंद्र व राज्य सरकार निवेशकों के साथ अन्याय कर रही है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बेक ने जल्द भुगतान की मांग को लेकर बजट सत्र के दौरान 19 मार्च को रांची में आयोजित विधानसभा मार्च में प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में रांची कार्यक्रम में चलने की अपील की है। कार्यक्रम में शिवचंद मांझी, बुद्धदेव प्रधान, फिल्मोन कंडुलना, मनोहर लगून, राशिकन बागे, जवाकिम डुंगडुंग, नकुल बड़ाईक, नथानियन बुडिंग, जोलेन सुरीन, विनीता होरो, हेमा देवी, सलोनी डांग, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें