Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsJharkhand Auto Drivers Association Meeting Focus on Rules and Welfare

संगठित होकर अपनी समस्याओं को दूर करें ऑटो चालक: आकाश सिंह

झारखंड राज्य डीजल ऑटो चालक संघ की बैठक रविवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में हुई। जिलाध्यक्ष आकाश सिंह ने ऑटो चालकों से संगठित रहने और मोटर एक्ट का पालन करने की अपील की। बैठक में ऑटो चालकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 9 March 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
संगठित होकर अपनी समस्याओं को दूर करें ऑटो चालक: आकाश सिंह

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड राज्य डीजल ऑटो चालक संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष आकाश सिंह ने ऑटो चालकों से संगठित रहने की अपील की। उन्होंने मोटर एक्ट के नियमों का पालन करते हुए बेहतर तरीके से ऑटो संचालन करने की बात कही। इसके अलावा ऑटो चालकों के परेशानियों को दूर करने पर भी चर्चा की गई। ऑटो स्टैंड में शौचालय, पेयजल, यात्री शेड आदि निर्माण के लिए भी अधिकारियों से मिलने पर चर्चा की गई। मौके पर ऑटो चालकों के कल्याणार्थ मद की व्यवस्था करने के लिए सहयोग राशि जमा करने पर चर्चा की गई। आकाश सिंह ने कहा कि संघ के माध्यम से ऑटो चालकों की हर समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ऑटो चालको से नशापान से दूर रहने, यातायात नियमों का पालन करने, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही। मौके पर अर्जुन कुमार यादव, दीपक सिंह, मो एहसामुल हक, निकोदिन बाड़ा, मो सलीम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।