Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsInvestigation report of all family members including MLA Bhushan came negative

विधायक भूषण सहित परिवार के सभी सदस्यों का जांच रिपोर्ट आया नेगेटिव

विधायक भूषण बाड़ा सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों का शनिवार को कोरोना जांच किया गया। जांच में विधायक सहित सभी सदस्यों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 16 Aug 2020 08:51 PM
share Share
Follow Us on

विधायक भूषण बाड़ा सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों का शनिवार को कोरोना जांच किया गया। जांच में विधायक सहित सभी सदस्यों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। विदित है कि एक कोरोना संक्रमित कर्मी के संपर्क में आने के बाद प्रशासन ने माननीय विधायक महोदय से जांच का आग्रह किया था। जिसके बाद विधायक ने अपना रैपिड कीट के माध्यम से जांच करवाया था। जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है। वहीं विधायक की पत्नी, बच्चे सहित सभी सदस्यों और अंग रक्षकों का भी रिपोर्ट नेगेटिव आया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ने विधायक ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग एहतियात बरतते हुए अपना कोरोना जांच कराएं और सतर्कता बरतते हुए जागरूक रहें। उन्होंने जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ईश्वर के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने सभी लोगों को सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी आग्रह किया है। विधायक श्री बाड़ा ने कहा है कि चिकित्सकों की सलाह के तहत 14 दिनों तक होम कोरेनटाइन रहेंगे।उन्होंने लोगों को अपनी समस्या अपने व्हाट्सएप नम्बर 7764070666 पर भेजने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें